सियासी घमासान के बीच सरकार ने 2.30 लाख करोड़ के बजट का अनुमोदन किया

मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2.30 लाख करोड़ के बजट का अनुमोदन किया है। कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से बजट को लेकर सुझाव भी मांगे हैं। इसके अलावा बजट सत्र में प्रस्तुत होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को भी अनुमोदित किया गया। राज्यपाल लालजी टंडन 16 मार्च को विधानसभा में अभिभाषण देंगे।


जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कैबिनेट की बैठक के बारे में बताया कि राम वन गमन पथ बनाने का निर्णय ले लिया गया है और इसके लिए ट्रस्ट बनाया गया है। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे, जबकि सचिव की जिम्मेदारी मुख्य सचिव संभालेंगे। अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन विभाग के मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी इसके सदस्य रहेंगे। 4 विधायक और सांसदों के अलावा आठ अशासकीय सदस्य भी ट्रस्ट में शामिल किए जाएंगे। राम वन गमन पथ चित्रकूट से अमरकंटक तक बनेगा। इसके सर्वे के लिए आदेश पूर्व में दिए जा चुके हैं। श्रीलंका में सीता माता मंदिर का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके लिए बजट में प्रावधान भी रखा गया है।